कोरोना: देश में तेजी से सामने आ रहे मरीज, अब संख्या हुई 8356, मौत का आंकड़ा हुआ 273

कोरोना: देश में तेजी से सामने आ रहे मरीज, अब संख्या हुई 8356, मौत का आंकड़ा हुआ 273

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है और अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 8356 हो गई है और कोरोना संक्रमण से मरने वालो की तादाद 273 तक पहुँच गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 909 मामले सामने आए हैं और 34 मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की बड़ी तादाद के बाद अब देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8356 हो गई है। इसमें 7367 सक्रिय हैं, 716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक देश से बाहर चला गया है, जबकि 273 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने 14 अप्रेल को खत्म होने वाले लॉकडाउन की अवधि बढाकर 30 अप्रेल करने का एलान किया है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और पंजाब में लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रेल तक कर दी गई है।

देशभर का हाल:

महाराष्ट्र के मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस पॉजिटिव के 15 नए मामले सामने आए हैं। धारावी में अब तक कुल 43 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और चार लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 51 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 15 मामले बांसवाड़ा से, आठ बीकानेर, एक चूरू, 15 जयपुर, एक जैसलमेर, आठ जोधपुर, एक सीकर और दो हनुमानगढ़ से हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 751 हो गई है।

झारखंड के रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई। यह उन आठ लोगों में शामिल था, जिन्हें हिंदपीढ़ी इलाके से आइसोलेशन वार्ड में लाया गया था। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक दो लोगों की मौत हुई है।

ओडिशा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 54 हो गई है। इसमें 12 ठीक हो चुके और एक मौत शामिल हैं। अब तक 3,862 सैंपल की जांच की गई है। ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 903 मामले सामने आए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली के कई इलाको को कोरोना का हॉटस्पॉट चिन्हित किये जाने के बाद इन इलाको को सील कर सेनेटाइज किया जा रहा है। जहांगीरपुरी के C ब्लॉक को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किए जाने के बाद यहां पर बैरिकेडिंग कर दी गई है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। राजधानी में अब कुल 33 कंटेनमेंट ज़ोन हैं।

गुजरात में कोरोना वायरस के 25 और मामले सामने आए हैं(23 अहमदाबाद में और 2 आणंद में), गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 493 हो गई है। अहमदाबाद में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत भी हुई है।

ईस्टर पर भी चर्च रहे बंद:

कोरोना संक्रमण के चलते देश में लागू किये गए लॉकडाउन के बीच रविवार को ईस्टर पर्व होने के बावजूद भी देशभर के चर्च बंद रखे गए हैं। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता में सभी गिरिजाघरों के बंद होने की खबर है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital