कोरोना संक्रमण: प्रतिदिन बढ़ रही तादाद, अब हुई 4,281
नई दिल्ली। देश में पिछले तीन दिनों के अंदर कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है और मंगलवार को कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,281 तक पहुँच गई है। वहीँ अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालो की तादाद 111 हो गई है।
वहीँ कोविड19इंडियाडॉटओआरजी के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के 4,684 संक्रमित मामले सामने आए, जिनमें से 4,209 एक्टिव केस थे जबकि 346 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 28 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है और 704 नए मामले सामने आए हैं।
हालांकि मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,281 हो गई है। इनमें 3,851 सक्रिय हैं, जबकि 318 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक बाहर चला गया है। वहीं,111 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि ‘अगर दिल्ली में 30,000 एक्टिव मरीज़ होंगे। तो हमने उसके लिए पूरी व्यवस्था की है। 30,000 एक्टिव केस में हमारे पास 8000बेड होंगे, उन अस्पतालों की पहचान कर ली गई है। जरूरत पड़ने पर होटलों में 12,000 कमरे भी ले लिए जाएंगे।’
केजरीवाल ने कहा कि ‘अभी तक दिल्ली में525केस है इस समय हमने लगभग3000बेड की क्षमता तैयार कर ली है।LNGPअस्पताल, GBPअस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को हमने पूरी तरह से कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया है।इस तरह से 2450बेड सरकारीऔर400 बेड निजी अस्पताल में है।’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ‘ यूपी में अब तक कुल308केस है,इसमें168केस तबलीगी जमात से हैं। प्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ प्रदेश सरकार ने UPकोविड केयर फंड की स्थापना की है इस फंड का उपयोग हम प्रदेश में टेस्टिंग फैसिलिटी को बढ़ने में करेंगे।’
उन्होंने कहा कि ‘भारत सरकार के सहयोग से हमने अब तक कोरोना टेस्टिंग के 10 लैब स्थापित किए हैं। हम लोगों ने ये तय किया है कि प्रदेश में सभी मंडलीय मुख्यालय के जिला अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग लैब स्थापित करेंगे।’
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें स्वास्थ्य विभाग के 5व्यक्ति, 7 पुलिसकर्मी और उनके संपर्क शामिल हैं। अब तक भोपाल में कुल 74 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र में मंगलवार को 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमे सांगली 1, पिंपरी-चिंचवाड़ 4, अहमदनगर 3, बुलढाणा 2, BMC 10, ठाणे 1 और नागपुर 2 मामले सामने आये। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 891 हो गई है।
आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 1 नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 304 (ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए 6 लोगों को मिलाकर) हो गई है।
गुजरात में कोरोना संक्रमण के 19 नए पॉजिटिव मामलों का पता चला है। इनमे 13 अहमदाबाद से, 3 पाटन से और 1-1 भावनगर, आनंद और साबरकांठा से व्यक्ति शामिल है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है।
असम के धुबरी जिले में एक और व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया। मरीज़ दिल्ली में निज़ामुद्दीन मरकज़ सभा में हिस्सा लिया था। अब असम में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 27 हो गई है।
राजस्थान के चूरू में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 1 व्यक्ति का दिल्ली निज़ामुद्दीन से यात्रा का इतिहास है। जयपुर के 3 कोरोना पॉजिटिव केस जिसमें एक 8 साल का लड़का भी है रामगंज से हैं।