मोरबी पुल हादसा: मरम्मत करने वाले कॉन्ट्रेक्टर पिता और पुत्र सहित 9 लोग हिरासत में

मोरबी पुल हादसा: मरम्मत करने वाले कॉन्ट्रेक्टर पिता और पुत्र सहित 9 लोग हिरासत में

अहमदाबाद। मोरबी में रविवार को हुए पुल हादसे को लेकर पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमे पुल की मरम्मत करने कॉन्ट्रेक्टर पिता-पुत्र के अलावा ओरेवा ग्रुप के 2 मैनेजर, तीन सुरक्षा गार्ड और दो टिकट क्लर्क शामिल हैं।

राजकोट रेंज आईजी अशोक यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोरबी में कल जो घटना हुई उसमें 130 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। मामले में हमने 9 लोगों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस मामले में सभी वैधानिक तथ्यों को एकत्रित करेगी और जिस व्यक्ति की भूमिका सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हमने IPC की धारा 114, 304, 308 के तहत 9 लोगों को गिरफ़्तार किया है जिसमें ओरेवा कंपनी के मानेजर, टिकट क्लर्क, पुल के मरम्मत करने वाला ठेकेदार आदि लोग शामिल हैं।

राजकोट रेंज आईजी अशोक यादव ने मीडिया को बताया कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लगभग चार ज़िलों से 100 एंबुलेंस, 40 मेडिकल टीम, 2-2 NDRF और SDRF की टीम, 6 कॉलम आर्मी, 30 कॉलम गरूड कमांड एयरफोर्स, 50 नेवी के जवान, 18 बोट और करीब 180 दमकल के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद हैं।

गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में कल मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज गिरने से 132 लोगों की मृत्यु हो गई। सभी घायलों को GMERS जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोरबी के जिस केबल पुल पर रविवार को हादसा हुआ वह पुल हादसे 7 महीने तक चले रिनोवेशन के बाद दिवाली के अगले दिन ही लोगों के लिए खोला गया था। मोरबी का 765 फुट लंबा और 4 फुट चौड़ा पुल 143 साल पुराना था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital