धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद जहीर उद्दीन खान का पटना में शपथ ग्रहण
प्रेस विज्ञप्ति : धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद जहीर उद्दीन खान ने पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान कार्यालय में पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण कर ली । श्री खान को राष्ट्रीय जनता दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह पूर्व मंत्री ने विधिवत पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण कराई ।
श्री खान को राजद में जोड़ने का मुख्य श्रेय पूर्व मंत्री व बिहार के उपाध्यक्ष डॉक्टर तनवीर हसन एवं राजद के युवा राष्ट्रीय महासचिव असलम खान को जाता है । श्री खान पार्टी में शामिल होने के पश्चात प्रधान महासचिव व कैबिनेट मंत्री बिहार सरकार श्री आलोक कुमार मेहता एवं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एजाज अहमद से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया तथा असलम खान ने महागठंबंधन की सरकार बनने पर बधाई भी दिया ।
श्री खान द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनका शुरू से ही सामाजिक कार्य करने की मंशा रही है और वह सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं अब यह कार्य राजद में रहकर और भी बेहतर तरीके से किया जा सकता है क्योंकि पार्टी बिहार और झारखंड में गठबंधन सरकार में है । आपको बताते चलें कि श्री खान के .सी. एन. टीवी चैनल और धनबाद टुडे हिंदी मासिक पत्रिका के संपादक है