मोदी सरकार ने देश में रोज़गार के रास्ते नष्ट कर दिए हैं: राहुल गांधी

मोदी सरकार ने देश में रोज़गार के रास्ते नष्ट कर दिए हैं: राहुल गांधी

गुवाहाटी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जबरन निजीकरण थोपने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि यह सरकार हिंदुस्तान की रीढ़ की हड्डी तोड़ने का काम कर रही है।

असम के तिनसुकिया में आईओसी रिफाइनरी में कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में रोज़गार, छोटे बिजनेस, कंपनी और किसान देते हैं और इन सब पर मोदी जी ने आक्रमण किया है, पहले नोटबंदी की उसके बाद GST, इन सबका लक्ष्य हिंदुस्तान की रीढ़ की हड्डी को तोड़ने की है।

निजीकरण की अपनी जगह है लेकिन जहां पर पब्लिक सेक्टर इफेक्टिव काम कर रहा है, समाज के लिए रोल प्ले का काम कर रहा है उसे निजीकरण करने की क्या जरूरत है। आप कॉम्पिटिशन लाना चाहते हैं तो लाई लेकिन जो मजबूत पब्लिक सेक्टर कंपनी है उसे क्यों डिस्टर्ब कर रहे। इसका एक ही लक्ष्य है कि जो फायदा पब्लिक सेक्टर जनता को दे रही वो ये अपने लोग 2-3 लोगों को देना चाहते है।

उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि इस देश में हम दो हमारे दो की सरकार चल रही है। सरकार जो भी काम कर रही है उसमे सिर्फ दो-तीन बिजनिस मैंन का फायदा होता है। छोटे कारोबारियों, किसानो, छोटे दुकानदारों को और कमज़ोर करने की कोशिश की जा रही है।

इससे पहले कल राहुल गांधी ने डिब्रूगढ़ में छात्रों से संवाद के दौरान उनके सवालो के जबाव भी दिए। उन्होंने कहा कि नफरत का बेरोज़गारी से सीधा संबंध है। यदि नफरत बढ़ेगी तो बेरोज़गारी भी बढ़ेगी। अगर नफरत कम होगी तो बेरोज़गारी भी कम होगी।

राहुल गांधी ने कहा कि मेरा विचार है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। सक्रिय रूप से राजनीति में योगदान देना चाहिए। जहां भी आपको लगता है कि असम से चोरी की जा रही है। फिर आपको असम के लिए प्यार से लड़ना चाहिए।

उन्होंने कहा कि असम में आपको बांटा जा रहा है। एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाकर। एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से लड़ाकर और उसके बाद जो आपका है चाहे एयरपोर्ट हो, टी गार्डन हो उन सबको बेचकर अपने मित्रों को दिया जा रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital