यूरिया की कमी को पूर्ण करने की मांग, जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

यूरिया की कमी को पूर्ण करने की मांग, जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

पांढुर्ना ( गुड़डू कावले)। क्षेत्रीय विधायक नीलेश उइके ने पांढुर्ना एवं मोहखेड़ के किसानों को हो रही यूरिया खाद की हो रही कमी और क्षेत्र के किसानों की समस्या को जिला कलेक्टर के समक्ष उठाया है।

शनिवार को क्षेत्र के किसानों को यूरिया की हो रही कमी की पूर्ति के लिए विधायक ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन भी दिया। इस ज्ञापन में यूरिया खाद की कमी को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र में अधिकतम बोनी का कार्य पूर्ण हो चुका है और फसलों को समय रहते यूरिया खाद देना जरूरी है। क्षेत्र में यूरिया की कमी के चलते किसान परेशान है। पांढुर्ना मोहखेड़ में यूरिया की पूर्ति अत्यंत आवश्यक है। पांढुर्ना एवं मोहखेड़ में यूरिया की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में किये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital