मोटरसाइकिल की टक्कर से बच्चे की मौत, गुस्साई भीड़ ने बाइक को किया आग के हवाले
पांढुर्ना(गुड़डू कावले): सौसर-पांढुर्णा ग्राम राजना टपर रोड पर बुधवार की शाम मोटरसाइकिल चालक ने साइकिल पर जा रहे एक बच्चे को टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना के मामले में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना के बाद ग्रामीम लोगो ने पुलिस को और 108 एंबुलेंस को सूचना दी लेकिन करीब एक से डेढ़ घंटा बीत जाने के बाद ही मदद पहुंची। इसे लेकर गुस्साई भीड़ ने मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम राजना निवासी 12 वर्षीय सुजल पाठे, अपने खेत से साइकिल पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था। इस बीच सौसर की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में सुजल के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।