गृह मंत्रालय ने अभिनेत्री कंगना रनौत को दी वाई केटेगरी की सिक्योरिटी

गृह मंत्रालय ने अभिनेत्री कंगना रनौत को  दी वाई केटेगरी की सिक्योरिटी

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस में लगातार बॉलीवुड के लोगों और महाराष्ट्र सरकार को निशाना बनाने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है।

कंगना ने सुरक्षा मुहैया कराये जाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया है। कंगना ने ट्वीट कर कहा कि “ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।”

गौरतलब है कि कंगना रनौत द्वारा मुंबई की तुलना पीओके से किये जाने के बाद शिवसेना और कंगना आमने सामने आ गए थे। शिवसेना सांसद संजय राउत ने इसे महाराष्ट्र का अपमान बताया और कहा कि अगर उन्हें असुरक्षा लगती है तो वे मुंबई न आएं। वहीँ गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कंगना के बयान पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि उन्हें महाराष्ट्र में आने का कोई हक़ नहीं है।

इस दौरान बढ़ती बयानबाजी के बीच शिवसैनिकों ने कंगना के बयान पर विरोध प्रदर्शन किये। मुंबई में कई जगह शिवसैनिक कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत के पोस्टर पर कालिख पोती और नारेबाजी की।

इतना ही नहीं शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कंगना को ‘मेंटल वूमेन’ बताया है। ‘सामना’ में लिखा गया है कि ‘आने वाले मानसून सत्र में विपक्ष को भी आउटसाइडर के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।’ शिवसेना ने कहा कि ‘मेंटल वूमन’ ने मुंबई और मुंबई पुलिस का अपमान किया है। ऐसे में उन्हें महाराष्ट्र में रहने का अधिकार नहीं है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital