गृह मंत्रालय ने बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी को किया दिल्ली तलब, ममता ने किया इंकार

गृह मंत्रालय ने बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी को किया दिल्ली तलब, ममता ने किया इंकार

कोलकाता। जैसे जैसे पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे वैसे बीजेपी और ममता बनर्जी सरकार के बीच टकराव और बढ़ता जा रहा है। गुरूवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के मामले में गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और राज्य के पुलिस महानिदेशक को दिल्ली तलब किया था लेकिन अब ममता बनर्जी सरकार ने अपने राज्य के अफसरों को दिल्ली भेजने से इंकार कर दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मुख्य सचिव और डीजीपी को दिल्ली बुलाये जाने पर पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी 14 दिसंबर को दिल्ली नहीं जाएंगे।

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी को दिल्ली तलब किये जाने के मामले में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि भगवा दल ऐसी स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा है जहां केंद्र सरकार राज्य से संबंधित मामलों में हस्तक्षेप कर सके।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसदों-सौगत रॉय तथा कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि नड्डा के काफिले में ‘दोषी अपराधी’ और गुंडे थे तथा हिंसा भड़काने के गलत इरादे से उनके पास हथियार थे।

शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कल्याण बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगने के लिए केंद्र सरकार पत्र भेजकर जो काम कर रही है, वह असंवैधनिक है। गृह मंत्रालय का मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब करना अस्वीकार्य है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार द्वारा ऐसी स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है जहां वे संघीय ढांचे में हस्तक्षेप कर सकें। यह न सिर्फ निंदनीय है बल्कि असंवैधानिक भी है।

बनर्जी ने कहा कि बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के भड़काऊ भाषणों से माहौल खराब हो रहा है। बनर्जी ने दावा किया कि नड्डा के साथ ‘दोषी अपराधी’ तथा भाजपा से जुड़े सशस्त्र लोग थे।

गौरलतब है कि गुरुवार को डायमंड हार्बर जाते समय बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव की घटना हुई थी। इस घटना को लेकर पूरी की पूरी भारतीय जनता पार्टी ममता सरकार पर हमलावर हो गई। यहाँ तक कि राज्य के राज्यपाल ने भी ममता सरकार पर हमला बोला।

जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital