प्रवासी मजदूरों को ले जाने वाली ट्रेन को दिखाया गया बीजेपी का झंडा, अहमद पटेल से उठाये सवाल

सूरत। गुजरात के सूरत में फंसे ओडिशा के प्रवासी मजदूरों को वापस ले जाने के लिए सूरत से चलाई गई विशेष ट्रेन को बीजेपी का झंडा दिखाकर रवाना किये जाने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने सवाल उठाये हैं।
गौरतलब है कि सूरत के टेक्सटाइल मिलो और हीरे से जुड़े कारोबार में कई राज्यों के हज़ारो प्रवासी मजदूर लॉकडाउन होने के बाद बेरोज़गार हो गए थे और वे लगातार अपने राज्यों को वापस भेजे जाने की मांग उठा रहे थे।
लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ाये जाने के साथ ही सरकार ने प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने के लिए बसों और विशेष ट्रेनों का इंतजाम अवश्य किया लेकिन यहाँ भी सरकार बसूली करने से बाज नहीं आई।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल से सूरत में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन को बीजेपी का झंडा दिखाकर रवाना किये जाने को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि इस ट्रेन को देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के स्थान पर बीजेपी का झंडा दिखाकर क्यों रवाना किया गया।
पटेल ने सवाल किया कि यह ट्रेन बीजेपी की है या भारत की ? उन्होंने गरीब प्रवासी मजदूरों से किराया बसूले जाने की भी आलोचना करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों को वापस भेजे जाने का खर्चा पीएम केयर फंड से क्यों नहीं उठाया गया।
गौरतलब है कि अचानक हुए लॉकडाउन के एलान के बाद करीब 1.12 लाख प्रवासी मजदूर कई राज्यों में फंस गए थे। काम धंधे बंद होने से उनके सामने आजीविका का सवाल खड़ा हो गया था। कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर वापस भेजे जाने के लिए सरकार से लगातार गुहार लगा रहे थे। गुजरात के सूरत सहित कई राज्यों में प्रवासी मजदूरों के वापस भेजे जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था।