Breaking: दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर बड़ी तादाद में प्रवासी मज़दूर हुए जमा

Breaking: दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर बड़ी तादाद में प्रवासी मज़दूर हुए जमा

नई दिल्ली। दिल्ली के गाज़ीपुर में यूपी बॉर्डर पर सैकड़ो की तादाद में पावसी मजदूर जमा हुए हैं। ये उत्तर प्रदेश में अलग अलग जगह जाने के लिए निकले हैं लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद उन्हें यूपी में एंट्री नहीं दी गई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सभी अधिकारियों से प्रवासी मजदूरों के पैदल चलने पर रोक लगाने को कहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर सीएम योगी ने कहा कि किसी भी प्रवासी नागरिकों को पैदल, अवैध या असुरक्षित गाड़ियों से यात्रा न करने दिया जाए।

यूपी में प्रवेश न दिए जाने से नाराज़ प्रवासी मजदूर सड़क पर जमा हो गए और ट्रेफिक की आवाजाही रुक गई। पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को सड़क के किनारे कर ट्रेफिक चालू करा दिया है।

वहीँ प्रवासी मजदूरों की तादाद लगातार बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक बॉर्डर पर जुटे प्रवासी मजदूरों में दिल्ली के वे मजदूर भी शामिल हैं जो अभी तक रेन बसेरो में रुके हुए थे लेकिन सरकार की तरफ से वापस भेजे जाने का कोई इंतजाम न हो पाने के कारण अब उनका धैर्य जबाव दे गया है।

औरैया की घटना के बाद सरकार जागी:

वहीँ कुछ मजदूर दिल्ली के आसपास हरियाणा और पंजाब के भी हैं। प्रवासी मजदूर चाहते हैं कि सरकार उन्हें पहुंचाने की व्यवस्था करे। इससे पहले कल उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए हादसे में 25 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों के पैदल या अवैध वाहनों में बैठकर जाने पर पाबंदी लगा दी है।

खबर लिखे जाने तक गाज़ीपुर में प्रवासी मजदूर अपने परीजनो के साथ सड़क सहारे भीड़ की शक्ल में खड़े दिखाई दिए। अभी प्रशासन ने किसी को प्रदेश की सीमा में प्रवेश नहीं होने दिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital