महबूबा मुफ़्ती का केंद्र और बीजेपी पर निशाना: इन्होने जम्हूरियत का बेडा गर्क कर दिया है
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने एक बार फिर केंद्र सरकार और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि बीजेपी ने जम्हूरियत का बेडा गर्क कर दिया है।
महबूबा मुफ़्ती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब इनको सरकार गिरानी होती है और जब ED, CBI, NIA, ACB विफल हो जाती है तब पैसा काम करता है।
गृह मंत्री अमित शाह के भाषण का हवाला देते हुए महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि आप किस जम्हूरियत की बात करते हैं? आपने जम्हूरियत का बेड़ा गर्क कर दिया। लोग एक पार्टी को वोट देते हैं और आप उस सरकार को गिराकर अपनी सरकार बनाते हो। उन्होंने बीजेपी पर सरकार बनाने के लिए धन बल के इस्तेमाल का आरोप भी लगाया।
महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे अमीर पार्टी है। इनको (भाजपा को) अपने बड़े-बड़े दोस्त अंबानी, अदानी का कर्ज़ माफ करने का हिस्सा मिलता है। जो 2014 से पहले 100 रुपए का गमछा बांधते थे आज 80,000 का गमछा डालते हैं। जो 5,000 का ऐनक पहनते थे आज 1.5 लाख का ऐनक पहनते हैं।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में कभी भी विधानसभा चुनाव कराये जा सकते हैं। इसके मद्देनज़र बीजेपी सहित सभी राजनीतिक दल अभी से सभाओं और जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।
गृहमंत्री अमित शाह भी तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे थे। उन्होंने अपने दौरे के दौरान जम्मू कश्मीर के हालातो का जायजा लेने के अलावा एक जनसभा को भी संबोधित किया था।