महबूबा मुफ़्ती का आरोप: मोदी सरकार देश में सिर्फ नफरत फैला रही

महबूबा मुफ़्ती का आरोप: मोदी सरकार देश में सिर्फ नफरत फैला रही

श्रीनगर। पीडीपी की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने मोदी सरकार पर देश में नफरत फैलाने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है और लोगों को आपस में लड़ा रही है। यूपी चुनाव में उन्हें बताने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए वे लोगों को आपस में लड़ा रहे हैं।

महबूबा मुफ़्ती ने त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि इस सरकार के पास एक ही काम है हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत पैदा करना और एक दूसरे से उन्हें लड़ाना। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की फैक्टरी में सिर्फ नफरत के बीच पलते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने त्रिपुरा से नफरत फैलाना शुरू किया, उसके बाद उत्तर प्रदेश और फिर महाराष्ट्र में लोगों को एक दूसरे के प्रति भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव आने वाला है, इसे देखते हुए केंद्र सरकार सांप्रदायिकता की आग देश में फैलाना चाहती। इस सरकार की वोट पाने की यही योजना है।

केंद्र सरकार और बीजेपी पर अपना हमला जारी रखते हुए महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि देश में युवाओं की बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। किसान देश में पिछले एक साल से बेहाल हैं, सड़क पर पड़े हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। समाज में जहर घोलने की कोशिश की जा रही है।

महबूबा मुफ़्ती ने श्रीनगर के हैदरपोरा में हुई मुठभेड़ पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने इस मुठभेड़ की जांच की मांग की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,”हैदरपोरा मुठभेड़ में स्थानीय लोग मारे गए हैं। इस तरह से लोगों को एनकाउंटर में शील्ड बनाकर ले जाना ये गलत है। जम्मू कश्मीर के लोगों के जो दिल हैं वो हमसे और दूर होते जा रहे हैं, लोगों को ज्यादा गुस्सा आ रहा है, जिससे हालात सुधरने की जगह खराब हो रहे हैं।”

महबूबा मुफ़्ती ने कहा,”मैं समझती हूं कि ये जो बीजेपी का ख्याल है कि हम आर्मी, बंदूक और मिलिट्री के बलबूते पर कश्मीर के मसले को दबा सकते हैं या हल कर सकते हैं तो ये बिल्कुल गलत है। कश्मीरी ताकत के बलबूते दबने वाला नहीं है, उनका दिल जीतने की जरूरत है।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital