मुझसे लड़ने के लिए सीबीआई, एनआईए और ईडी का इस्तेमाल कर रही बीजेपी: महबूबा

मुझसे लड़ने के लिए सीबीआई, एनआईए और ईडी का इस्तेमाल कर रही बीजेपी: महबूबा

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती ने बीजेपी पर सीबीआई, एनआईए और ईडी के दुरूपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि “मैं बीजेपी के लोगों से कहना चाहती हूँ कि यदि उन्हें मुझसे लड़ाई लड़नी है तो राजनैतिक लड़ाई लड़ें, सीबीआई,एनआईए और ईडी का गलत इस्तेमाल न करें।”

महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि “मुझे कई बार कहा गया कि जम्मू-कश्मीर की फ़िक्र करना छोड़ दीजिए। मैं इस पर सहमत नहीं हुई तो इन्होंने CBI, NIA को अपना हथियार बना लिया। पिछले 2 साल से मेरे ऊपर छानबीन चल रही है, कुछ नहीं मिला तो हमारे रिश्तेदार, दोस्त, सहयोगियों के घरों में छापे डालने शुरू कर दिए।”

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि “मेरी बहन की संपत्ति को कुरेदना शुरू कर दिया गया है। मेरी मां के अकाउंट को कुरेदना शुरू कर दिया है। मैं सभी भाजपा नेताओं से कहना चाहती हूं कि अगर आपको मुझसे लड़ना है तो राजनीतिक लड़ाई लड़ो। CBI, NIA, ED की लड़ाई मत लड़ो।”

जो भी साजिश रचें आप कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे: उमर अब्दुल्ला

वहीँ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि “जो भी साजिशे रचें आप कभी भी हमें मिटाने में कामयाब नहीं होंगे। हमें मिटाने की ताकत सिर्फ अल्लाह के हाथ में है और फिर यहां की आवाम के हाथ में है। करिए अपना प्रोपेगेंडा..बताइए दुनिया को अपना झूठ, कभी न कभी तो आपका झूठ..झूठ ही साबित होगा।”

उन्होंने कहा कि “कुछ जगहों पर जहां हम जीतने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन हम वहां सीट नहीं निकाल पाए। इस चुनाव में बीजेपी की हालत खराब हुई है इसलिए मुझे नहीं लगता वो अब जल्दीबाजी में विधानसभा का चुनाव कराएंगे।”

डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन को बहुमत लेकिन बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी:

जम्मू कश्मीर में हुए डीडीसी चुनाव के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं। चुनाव परिणामो में गुपकार गठबंधन को बहुमत मिल गया है लेकिन बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई है।

278 सीटों के लिए घोषित चुनाव परिणामो के मुताबिक भाजपा को सर्वाधिक 75 सीटें मिली हैं। वहीँ जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस को 67 सीटें, निर्दलीय को 50 सीटें, पीडीपी को 27 सीटें, कांग्रेस को 26 सीटें, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी को 12 सीटें, जम्मू कश्मीर पीपल्स कांफ्रेंस को 8 सीटें, सीपीआई (एम) को 5 सीटें, नेशनल पैंथर्स पार्टी को 2 सीटें, पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट को 2 सीटें तथा बसपा को 1 सीट मिली है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital