पार्टी अध्यक्ष के लिए राहुल नहीं माने तो प्रियका गांधी के नाम पर लग सकती है मुहर

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर इस समय एक अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में पार्टी के वे 23 नेता भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले दिनों सोनिया गांधी को पत्र लिखा था।
बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, गुलामनबी आज़ाद, हरीश रावत, पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, मुकुल वासनिक, अम्बिका सोनी, शशि थरूर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव के अलावा मुख्य मुद्दा पार्टी के लिए पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति है और इन मुद्दों पर चर्चा जारी है।
सूत्रों ने कहा कि बैठक के शुरू में ही राहुल गांधी ने पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष पद पर अपनी पुनः नियुक्ति से इंकार कर दिया। इसके बाद अब पार्टी अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका गांधी सबसे बड़ी दावेदार हैं। इससे पहले कल कांग्रेस महासचिव ने राहुल गांधी के फिर से पार्टी की कमान संभाले जाने के सवाल पर कहा था कि 99.9 फीसदी कांग्रेसी चाहते हैं कि राहुल फिर से अध्यक्ष बने।
सूत्रों ने कहा कि आज हो रही बैठक में कपिल सिब्बल शामिल नहीं हैं लेकिन उन्होंने विदेश जाने से पहले प्रियंका गांधी से ज़ूम पर हुई बातचीत में अपने मुद्दों को बता दिया था। कपिल सिब्बल की प्रमुख मांगो में से एक पार्टी के लिए पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग है।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पार्टी को बीजेपी से मुकाबले के लिए तैयार करने और भविष्य के विधानसभा चुनावो में पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है। वहीँ यह भी तय है कि कांग्रेस नेता कमलनाथ अब मध्य प्रदेश की नहीं बल्कि दिल्ली की राजनीति करेंगे। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे।