केरल: MBA पास इस युवा ने ठुकराया बीजेपी का टिकिट

केरल: MBA पास इस युवा ने ठुकराया बीजेपी का टिकिट

नई दिल्ली। केरल में एक एमबीए पास युवक ने भारतीय जनता पार्टी का टिकिट ठुकरा दिया है। केरल में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने वायनाड जिले की मानंतवाड़ी सीट पर मनीकुट्टन नामक युवक को टिकिट देने का एलान किया था लेकिन इस युवक ने टिकिट लेने से इंकार कर दिया है।

एमबीए पास इस युवक ने कहा कि ‘जब मैंने अपना नाम टीवी पर अपना देखा तो मैं चौंक गया। मैं बहुत खुश हूं कि पार्टी ने पनिया समुदाय से किसी उम्मीदवार को चुना, लेकिन मैंने फोन पर बेहद आदर के साथ पार्टी को चुनाव न लड़ने के अपने फैसले से अवगत कराया।’

एमबीए कर चुके 31 वर्षीय मनीकुट्टन ने कहा कि वह एक आम नागरिक बनकर ही देश की सेवा करना चाहते हैं। नौकरी करना चाहते हैं। अपने परिवार के साथ समय गुजारना चाहते हैं। चुनाव की राजनीति में नहीं उतरना चाहते।

बता दें कि केरल में बीजेपी का एकमात्र विधायक है। 2016 के विधानसभा चुनाव में ओलनचेरी राजगोपाल तिरुअनंतपुरम की नेमोम सीट से चुनाव लड़ कर जीते थे। एमबीए पास मनीकुट्टन द्वारा बीजेपी टिकिट लेने से इंकार किये जाने से राज्य में एंट्री की राह बना रही बीजेपी को झटका लगा है। मनी कुट्टन को केरल की जिस सीट से टिकिट देने का एलान किया गया था वह अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए आरक्षित है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital