तेजस्वी का अल्टीमेटम: नीतीश की पार्टी में जल्द मचेगी भगदड़

तेजस्वी का अल्टीमेटम: नीतीश की पार्टी में जल्द मचेगी भगदड़

पटना। बिहार में इस वर्ष के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में जल्द ही भगदड़ मचेगी।

मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जावेद अंसारी, सगुन सिंह और पूर्व डीजी अशोक गुप्ता राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए। इस अवसर पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के उस बयान को दोहराया जिसमें उन्होंने कहा गया था कि जनतादल यूनाइटेड में भगदड़ मचने वाली है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की नीतियों से खफा बहुत से लोग जनता दल यूनाइटेड से जल्द ही किनारा कर लेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी देखते जाइये जेडीयू में भगदड़ मचने वाली है क्यों कि प्रदेश की जनता बदला लेने को तैयार बैठी है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम लोग जनता के लिए आवाज़ उठाते हैं तो नीतीश जी हम लोगों को गालियां दिलवाते हैं। उनके लोग लालू जी को गाली देते हैं, बुरा भला कहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे तो इस महामारी में चुनाव होना नही चाहिए लेकिन अगर चुनाव आयोग चाहेगा तो हम लोग भी चुनाव मैदान में जाएंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल सभी जाति धर्म के लोगों को टिकिट देगी और सबको सम्मान के साथ अपने साथ लेकर चेलगी।

वहीँ कोरोना संक्रमण को लेकर भी तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी है कि वे लोगों से मिलकर उनकी ज़रूरतों को पूरा कराएं लेकिन यहाँ तो उन्हें अपनी जान बचाने की पड़ी है।

प्रवासी मजदूरो को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों को लाया नहीं गया बल्कि वे खुद आये हैं। उन्होंने कहा कि कोसी में जब बाढ़ आयी थी तो लालू जी ने ट्रेन फ्री कर दिया गया था, लेकिन ये मजदूरों से किराये का पैसा ले रहे थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital