सिख दंगो पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का खुलासा: गृहमंत्री नरसिम्हाराव ने नहीं मानी थी ये सलाह
नई दिल्ली। वर्ष 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ह्त्या के बाद भड़के सिख दंगो को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। मनमोहन सिंह ने कहा कि यदि तत्कालीन गृह मंत्री पी वी नरसिम्हा राव ने यदि इंद्रकुमार गुजराल की सलाह मानी होती तो सिख दंगे नहीं होते।
बुधवार को पूर्व पीएम डा मनमोहन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि इंद्रकुमार गुजराल ने सिख दंगे भड़कने से एक रात पहले उस समय के गृहमंत्री पी वी नरसिम्हाराव को सेना तैनात करने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने इस सलाह को नज़रअंदाज कर दिया।
डा मनमोहन सिंह ने खुलासा किया कि इंद्रकुमार गुजराल ने तत्कालीन गृहमंत्री पी वी नरसिम्हाराव से मुलाकात के दौरान सिखों की सुरक्षा को लेकर चिंता ज़ाहिर की थी और तत्काल सेना तैनात करने की सलाह दी थी। उन्होंने नरसिम्हाराव से कहा था कि समय की संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार को जल्द से जल्द सेना को बुलाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि तत्कालीन गृहमंत्री गुजराल की सलाह को गंभीरता से लेते हुए सेना की तैनाती कर देते तो सिख दंगे होने से रोका जा सकता था। इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी मौजूद थे। उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल को श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षको ने गोली मारकर ह्त्या कर दी थी। इसके बाद दिल्ली सहित देश के कई शहरो में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे। जिसमे कई लोगों की मौत हो गयी थी।