परेशान हैं मांझी, नीतीश से मिले लेकिन नहीं मिला भाव

परेशान हैं मांझी, नीतीश से मिले लेकिन नहीं मिला भाव

पटना ब्यूरो। बिहार में विधानसभा चुनाव के एलान से पहले ही महागठबंधन छोड़ने का एलान करने वाले हिदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी अपने और पार्टी के राजनैतिक भविष्य को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

इस बीच आज जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पहुंचकर उनसे विचार विमर्श किया। सूत्रों की माने तो जीतनराम मांझी अपनी पार्टी को एनडीए में शामिल करना चाहते हैं जबकि नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी पार्टी को जेडीयू में विलय करने की सलाह दी है।

सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए में शामिल करने का फैसला वे अकेले नहीं ले सकते। इसके लिए बीजेपी नेताओं और बीजेपी हाईकमान से बातचीत करनी होगी। नीतीश ने यह भी कहा कि लोकजनशक्ति पार्टी के एनडीए में रहने की कीमत पर जीतनराम मांझी को एनडीए में स्थान मिल पायेगा ये फ़िलहाल संभव नहीं लगता।

सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार ने जीतनराम मांझी से अपनी पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को जेडीयू में विलय का प्रस्ताव दिया है। फ़िलहाल मांझी ने नीतीश के प्रस्ताव पर अपनी पार्टी के अंदर चर्चा करने की बात कही है।

हालांकि बैठक के बाद जीतनराम मांझी ने बैठक को लेकर जानकारी देने से इंकार करते हुए सिर्फ इतना ही कहा कि “मैंने अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की, लेकिन इसमें राजनीति को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। एक-दो दिनों में सब साफ हो जाएगा।”

वहीँ सूत्रों का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने मांझी को स्पष्ट शब्दों में अपनी पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को जनता दल यूनाइटेड में विलय करने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि जीतनराम मांझी जल्द ही राज्य के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी से मुलाक़ात करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital