25जून तक बने कोर्डिनेशन कमेटी, नहीं तो गठबंधन से आरजेडी को करेंगे बाहर: मांझी

पटना ब्यूरो। बिहार में इस वर्ष के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल चुनावी मोड में आ गए हैं। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने वर्चुअल रैली से प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। वहीँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू की सक्रियता भी बढ़ी है। विपक्ष अभी एकजुट होने की कोशिश कर रहा है।
इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की कोर्डिनेशन कमेटी बनाई जानी चाहिए। उन्होंने इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल को 25 जून तक का अल्टीमेटम दिया है।
मांझी ने कहा कि महागठबंधन में शामिल पांच राजनैतिक दलों में से चार दलों ने कोर्डिनेशन कमेटी बनाये जाने के लिए सहमति जताई है, सिर्फ राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से आनाकानी की जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि 25 जून तक कोर्डिनेशन कमेटी नहीं बनाई गई तो आरजेडी को छोड़कर गठबंधन के बाकी दल अपनी कोर्डिनेशन कमेटी बनाकर चुनाव का काम शुरू कर देंगे।
जीतनराम मांझी ने कहा कि नए गठबंधन में हमारी पार्टी के अलावा उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी भी साथ है। इस नए गठबंधन में कांग्रेस को भी लेने की बात होगी। पांच दलों में आरजेडी के जाने से जो नुकसान होगा उसे भरपाई करने के लिए सीपीआई से बात हो चुकी है और वह साथ आने को तैयार है।
गौरतलब है कि जीतनराम मांझी चाहते हैं कि कोर्डिनेशन कमेटी बनाकर जल्द सीटों के बंटवारे की बात फाइनल की जाए, इसे अंतिम समय तक के लिए न लटकाया जाए। उनका कहना है कि यदि सीटों का बंटवारा समय से हो जाएगा तो महागठबंधने के सभी दलों को लाभ होगा। वे समय से अपने उम्मीदवारों का चयन कर विधानसभाओं में काम शुरू कर सकेंगे।