आदित्य राव ने रखा था एयरपोर्ट पर विस्फोटक, पुलिस के सामने किया सरेंडर

आदित्य राव ने रखा था एयरपोर्ट पर विस्फोटक, पुलिस के सामने किया सरेंडर

बेंगलुरु। कर्नाटक के मंगलुरु एयरपोर्ट पर 20 जनवरी को एक बैग में मिली आईईडी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आदित्य राव नाम व्यक्ति ने इसे एयरपोर्ट पर रखने की ज़िम्मेदारी लेते हुए बेंगलुरु पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया है।

गौरतलब है कि मंगलूरू हवाई अड्डे पर टिकट काउंटरों के निकट एक लावारिस बैग में सोमवार को एक जिंदा बम मिला था, जिसके बाद से हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया था।

इस मामले में सीसी टीवी फुटेज में आदित्य राव नामक शख्स को देखा गया था। डीआईजी अनिल पांडे ने कहा था कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, मंगलूरू हवाई अड्डे पर एक संदिग्ध व्यक्ति ने बैग रखा था और चेहरा छिपाते हुए ऑटो में जाते दिख रहा है। संदिग्ध वस्तु का समय पर पता लगा लिया गया और स्थानीय बम निरोधक टीम निष्क्रिय करने पर काम कर रही है।

वहीं, मंगलूरू पुलिस ने संदिग्ध शख्स और ऑटो की तस्वीर जारी कर दी थी। अब इस मामले में जांच कर रही पुलिस के दबाव को देखते हुए आदित्य राव ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है।

बेंगलुरु सेन्ट्रल डिवीजन के डीसीपी के मुताबिक आदित्य राव ने मंगलुरु एयरपोर्ट पर आईईडी (विस्फोटक) रखने की ज़िम्मेदारी लेते हुए पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है। पुलिस इस मामले में अभी पूछताछ कर और जानकारियां जुटा रही है।

उन्होंने कहा कि राव की चिकित्सकीय जांच की जा रही है और हम उसे मंगलूरू टीम को सौंपने की प्रक्रिया की तैयारी कर रहे हैं जो पहले ही यहां आ रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital