मार्च निकाल रहे जामिया के छात्रों पर युवक ने चलाई गोली, कहा “आज़ादी चाहिए तो ये लो”
नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से राजघाट तक शान्ति मांर्च निकाल रहे छात्रों पर अचानक एक व्यक्ति ने गोली चला दी। इससे एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद से एहतियात के तौर पर तीन मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। यह मेट्रो स्टेशन हैं- आईटीओ, दिल्ली गेट और जामा मस्जिद।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोली चलाने वाला युवक खुद को रामभक्त बता रहा है और वह नोएडा के जेवर का रहने वाला है। वहीँ गोली लगने से घायल छात्र जामिया के मासकॉम का छात्र है।
छात्रों के मुताबिक जब हम शांतिपूर्व मार्च निकाल रहे थे तभी सड़क के दूसरे साइड से आये एक व्यक्ति ने चीख कर कहा कि आज़ादी चाहिए लो आज़ादी और उसने गोली चला दी। यह गोली मॉसकॉम के छात्र शादाब आलम को लगी। जिसे तुरंत होली फेमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस गोली चलाने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।
गोली चलाये जाने की घटना के बाद पुलिस ने शांति मार्च कर रहे जामिया के छात्रों को रोक दिया। इस घटना के बाद से जामिया पर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। जामिया पर इस समय भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है।