विपक्ष की एकता पर ममता के अलग सुर: TMC, JDU, SP और JMM के गठजोड़ की तैयारी

विपक्ष की एकता पर ममता के अलग सुर: TMC, JDU, SP और JMM के गठजोड़ की तैयारी

कोलकाता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां विपक्ष की एकता की बात कर रहे हैं वहीँ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक नए गठजोड़ का प्रस्ताव रखा है। इस नए प्रस्तावित गठजोड़ में कांग्रेस का नाम शामिल नहीं हैं।

कोलकाता में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “2024 में हम बंगाल से एक खेल की शुरूआत करेंगे। हेमंत (सोरेन), अखिलेश (यादव), नीतीश (कुमार), मैं और अन्य साथी एकजुट होंगे, फिर वे (भाजपा) सरकार कैसे बनाएंगे? भाजपा सरकार की कोई जरूरत नहीं है।”

ममता बनर्जी ने दिल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति की स्थापना को लेकर कहा कि मुझे बुरा लगता है कि वे अब दिल्ली में नेताजी की मूर्ति बना रहे हैं। पहले मौजूद मूर्ति का क्या? मुझे एक सचिव का पत्र मिला जिसमें कहा गया है कि PM आज प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम शुरू होने से पहले आप वहां रहें। क्या मैं उनकी बंधुआ मजदूर हूं?

विपक्ष की एकता को लेकर ममता बनर्जी के आज के बयान ने साफ़ कर दिया है कि उनके कांग्रेस के साथ रिश्ते अभी तक जस के तस हैं और उनमे कोई बदलव नहीं आया है। इससे पहले ममता बनर्जी यूपीए के अध्यक्ष पद को लेकर सवाल उठा चुकी हैं।

ममता बनर्जी ने पिछले दिनों महाराष्ट्र में एनसीपी सुर्पीमो शरद पवार और शिवसेना नेताओं के साथ मुलाकात के बाद यूपीए के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाये थे। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव से पहले ही ममता बनर्जी और कांग्रेस नेतृत्व के बीच पड़ी दरार अभी तक भरी नहीं है।

फिलहाल ममता बनर्जी के बयान से यह तो साफ़ हो गया कि वे विपक्ष की एकता के लिए कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ खड़ा नहीं होना चाहेंगी। बल्कि इसके विकल्प के तौर पर वे गैर भाजपा- गैर कांग्रेस दलों का एक अलग मोर्चा तैयार कर सकती हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital