लखीमपुर खीरी की घटना पर ममता का बीजेपी से सवाल: क्या यही है रामराज

लखीमपुर खीरी की घटना पर ममता का बीजेपी से सवाल: क्या यही है रामराज

कोलकाता। लखीमपुर खीरी की घटना पर घिरी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने निशाना साधा है। मुख्यमंत्री मंमता बनर्जी ने बीजेपी से पूछा कि क्या यही वह रामराज है जिसकी वह बात करती थी।

मीडिया से बात करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। आज हमने अपने 4 संसादों की टीम को लखीमपुर खीरी भेजा लेकिन उन्हें रास्ते में रोक लिया गया है। इस घटना की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे(भाजपा) लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते है, वे “ऑटोक्रेसी” चाहते हैं। क्या यह राम राज्य है? नहीं, यह “किलिंग राज्य” है।

वहीँ लखीमपुर खीरी की घटना में पुलिस ने ऍफ़आईआर दर्ज कर ली है। इस एफआईआर में 14 लोगों के नाम हैं। जिनमे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ़ मोनू का नाम भी शामिल है। इस एफआईआर में सभी आरोपियों के खिलाफ हत्‍या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराऐं लगाई गई है।

वहीँ किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि एफआईआर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का भी नाम है और उनके खिलाफ धारा आपराधिक षड्यंत्र करने की धारा 120बी लगाई गई है।

इस बीच लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। इस पत्र में राष्ट्रपति से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तुरंत बर्खास्त किये जाने की मांग की गई है।

वहीँ लखीमपुर खीरी में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है और इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। प्रदेश के आला अधिकारी लखीमपुर खीरी में कैंप कर रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital