ममता की चुनौती, “पीएम 20 की जगह 120 रैलियां करें, तब भी नहीं जीत रही बीजेपी”

ममता की चुनौती, “पीएम 20 की जगह 120 रैलियां करें, तब भी नहीं जीत रही बीजेपी”

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने आज 291 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्व मेदिनापुर में नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी।

तृणमूल कांग्रेस द्वारा आज जारी की गई 291 उम्मीदवारों की सूची में 50 महिला, 42 मुस्लिम उम्मीदवारो के नाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के चुनाव के लिए तृणमूल उम्मीदवार के तौर पर 50 महिलायें, 42 मुस्लिम उम्मीदवार, 79 अनुसूचित जाति और 17 अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

हाल में पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी हावड़ा के शिवपुर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं भवानीपुर सीट से शोभन देव चटोपाध्याय चुनाव मैदान में होंगे। ममता सरकार में वित्त मंत्री रहे अमित मित्रा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही 24 मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे गए हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी कितने भी हथगण्डे इस्तेमाल कर ले लेकिन राज्य में एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनेगी।

जब ममता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंगाल में होने वाली 20 रैलियों पर सवाल किया किया तो उन्होंने ने कहा कि वो चाहें 120 रैली कर लें, हम चुनावी जंग के आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का पहला चरण- 27 मार्च को होगा, दूसरा- 1 अप्रैल, तीसरा- 6 अप्रैल, चौथा- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल, आठवें चरण का मतदान- 29 अप्रैल को होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital