ममता का बीजेपी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला: ये गुजरात – यूपी नहीं बंगाल है

ममता का बीजेपी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला: ये गुजरात – यूपी नहीं बंगाल है

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। ममता ने बीजेपी को चुनौती देते हुए याद दिलाया कि यह यूपी या गुजरात नहीं बल्कि बंगाल है।

ममता बनर्जी ने अन्य राज्यों से बंगाल में आ रहे बीजेपी नेताओं का नाम लिए बिना कहा कि कुछ गुंडे बाहर से आ रहे हैं लेकिन वे आकर यहां का संघीय ढांचा नहीं बिगाड़ सकते।

ममता बनर्जी ने कहा कि हम संविधान के मुताबिक चलते हैं। राज्य सरकार कार्यान्वयन करने वाली एक अथॉरिटी है, तो क्या हमें बीजेपी के मन-मुताबिक चलना चाहिए? जब राज्य में पहले से ही एक योजना चल रही है तो हमें वैसी ही एक नई योजना क्यों चलानी चाहिए? क्योंकि बीजेपी कह रही है? उन्हें फंड कहां से मिलता है? यह पूरा राज्य सरकार के टैक्स का पैसा है। हम अपनी योजना को 100 फीसदी फंड करते हैं, लेकिन उनकी योजनाओं के लिए राज्य सरकारों को देना पड़ता है।’

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे (केंद्र सरकार) केंद्रीय एजेंसियों के जरिये हमारी सरकार को डिस्टर्ब करने की कोशिश कर रहे हैं…मुझे पता है चुनाव से पहले वे ऐसा और करेंगे। इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने पीएम केयर्स फंड का मुद्दा भी उठाया। ममता ने कहा कि पीएम केयर्स फंड के लाखों-करोड़ों रुपये का क्या हुआ. उसका ऑडिट क्यों नहीं किया जा सकता है?

ममता ने आरोप लगाया, ‘बीजेपी पार्टी कार्यालय न्यूज चैनलों को हेडलाइन दे रहा है। पीएमओ तय कर रहा है कि संपादक कौन होगा। इस तरह से वे मीडिया को नियंत्रित करते हैं।

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन करना चाहती हूं, आप इस देश के पीएम हैं, हम आपकी कुर्सी का सम्मान करते हैं। कृपया इसे बनाए रखने की कोशिश करें। ममता ने कहा कि आप रोजाना हम पर आरोप न लगाएं और ना ही रोज सिर्फ कोसा करें। आप (पीएम मोदी) उस नारे को मत भूलिए बंगाल आज जो सोचता है…भारत कल सोचता है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच ज़ुबानी जंग तेज हो गई है। चुनाव से पहले राज्य में बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमितशाह ने भी हर महीने पश्चिम बंगाल का दौरा करने का एलान किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital