नंदीग्राम पहुंची ममता बनर्जी ने परोसी चाय, कहा “मैं ब्राह्मण की बेटी मुझे धर्म न बताये बीजेपी”

नंदीग्राम पहुंची ममता बनर्जी ने परोसी चाय, कहा “मैं ब्राह्मण की बेटी मुझे धर्म न बताये बीजेपी”

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर चुकीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नंदीग्राम पहुंची। नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने अपने तीखे तेवर दिखाते हुए बीजेपी को ललकारा।

ममता बनर्जी ने यहां जानकीनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद शमशाबाद मजार भी गईं और यहां चादर चढाई। इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने यहां एक चाय की दूकान पर भी गईं और वहां मौजूद लोगों को अपने हाथ से चाय परोसी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलना। मैं हिंदू की बेटी हूं। ब्राह्मण परिवार में पली-बढ़ी हूं। यदि हिंदू कार्ड ही खेलना है, तो पहले तय कर लो कि तुम अच्छे हिंदू हो या नहीं हो।

ममता बनर्जी ने कहा कि हिंदू क्या है, स्वामी विवेकानंद ने सिखाया था। हिंदू कभी किसी का बुरा नहीं करता। सबका भला चाहता है। मैं कुछ भी जबरदस्ती नहीं करती। सबकी सहमति से काम करती हूं। मैं बंगाल की हूं। मुझे नंदीग्राम के लिए बाहरी बता रहे हैं। मैं बंगाल की होकर बाहरी हो गयी और वे दिल्ली से आकर बंगाल के हो गये।

ममता बनर्जी ने कहा कि यदि मैं बाहरी हूं, तो मुझे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी नहीं होना चाहिए था। मेरा मुख्यमंत्री बनना उचित नहीं था। ममता बनर्जी ने जनता से पूछा कि क्या किसी बाहरी का बंगाल का मुख्यमंत्री बनना उचित है? ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बिना कहा, ‘तुम्हारा घर मेदिनीपुर और मेरा घर बीरभूम में है, बस इतना ही अंतर है।’

ममता बनर्जी ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि मैंने बीरभूम में जन्म लिया, तो मैं बाहरी हो गयी और बाहर से आने वाले लोग बंगाल के हो गये, अब आपलोग ही जवाब दीजिए, क्या किसी बाहरी को बंगाल का मुख्यमंत्री बनना चाहिए? इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने यहां 1 अप्रेल को नंदीग्राम में खेला होबे के नारे भी लगवाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital