पीएम के दावे पर ममता का पलटवार, बीजेपी को ऐसी हार मिलेगी कि लोग देखेंगे

पीएम के दावे पर ममता का पलटवार, बीजेपी को ऐसी हार मिलेगी कि लोग देखेंगे

कोलकाता। आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी सभा में दावा किया कि दो मई-दीदी गई। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस के खेला होबे पर भी तंज कसा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ममता दीदी कह रही है, खेला होबे लेकिन बीजेपी कह रही है, विकास होबे. नरेंद्र मोदी ने इस दौरान दावा किया कि इसबार बंगाल की सरकार जानी तय है।

पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल के तुष्टिकरण के बाद, लोगों पर लाठियां-डंडे चलवाने के बाद, अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली सी दिख रही हैं। ये हृदय परिवर्तन नहीं है, ये हारने का डर है। ये बंगाल की जनता की नाराजगी है, जो दीदी से ये सब करवा रही है।

ममता बनर्जी द्वारा एक जनसभा में संबोधित करते हुए चंडीपाठ किया था, इस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दीदी जान चुकी हैं कि बंगाल की जनता का दीदी से मोहभंग हो गया है, इसलिए नाराज जनता को मनाने के लिए दीदी चंडीपाठ कर रही है, लेकिन दीदी को यह नहीं पता है कि बंगाल की जनता पुरानी बातों को भूली नहीं हैं।

ममता ने किया पलटवार:

वहीँ प्रधानमंत्री के दो मई-दीदी गई के दावे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ज़बरदस्त पलटवार किया। ममता ने ग्रेबटा की रैली में कहा कि ऐसी हार बंगाल में बीजेपी को मिलेगी कि लोग देखेंगे। इतना ही नहीं ममता ने कहा कि बीजेपी के लोग ग्राउंड से बाहर हो जाएंगे।

ममता बनर्जी ने कहा है कि बीजेपी भले ही सभी नेताओं को लेकर यहां आ जाए, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिलेगी। ममता ने आगे कहा कि ऐसा खेला होगा कि बीजेपी ग्राउंड से बाहर हो जाएगी।

वहीँ पश्चिमी मेदिनीपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार बनने के बाद तुरंत घोषणापत्र को लागू किया जाएगा। ममता ने कहा कि किसानों को दस हजार रूपये महीने दिऐ जाएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital