पीएम के बयान पर ममता का पलटवार, कहा ‘आधा सच बोल कर भ्रमित कर रहे पीएम’

पीएम के बयान पर ममता का पलटवार, कहा ‘आधा सच बोल कर भ्रमित कर रहे पीएम’

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में किसानो को किसान सम्मान निधि की राशि न मिलने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पलटवार किया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधा सच बोलकर लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र पर राज्य के साथ असहयोग करने का आरोप भी लगाया।

मुख्यमंत्री ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मैंने खुद दो दिन पहले संबंधित मंत्री से बात की थी लेकिन, राजनीतिक स्वार्थ के चलते केंद्र सरकार सहयोग करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि तमाम नियम-कानूनों को ताक पर रखकर केंद्र सरकार राजनीति कर रही है. राज्य की मदद करने के लिए उसने कुछ नहीं किया।

ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल ने केंद्र की बहुत सारी परियोजनाओं को लागू किया है। ऐसे में सिर्फ एक योजना को लेकर बार-बार सवाल खड़ा करना उचित नहीं है।

तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा, ‘उनका एक और सवाल है कि तृणमूल कांग्रेस ने पंजाब में आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन क्यों किया? अपने राज्य के किसानों की दशा सुधारने के लिए केंद्र की मदद क्यों नहीं ले रही हैं?’ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार सचमुच बंगाल की मदद करना चाहती है, तो जो बकाया राशि है, वह दे दें।

ममता बनर्जी ने कहा कि नये कृषि कानूनों के खिलाफ लाखों किसान सड़क पर उतर गये हैं और इसका विरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार किसान कल्याण के दावे कर अपनी पीठ थपथपा रही है।

गौरतलब है कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 96वे जन्म दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीबीटी के माध्यम से देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18,000 करोड़ (हर किसान के खाते में 2,000-2,000 की आखिरी किस्त) जारी की। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने 6 राज्यों के किसानो के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये संवाद किया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital