नड्डा के आरोपों पर ममता का पलटवार, खुद ही थप्पड़ मारकर तृणमूल कांग्रेस का नाम लगा रही बीजेपी

नड्डा के आरोपों पर ममता का पलटवार, खुद ही थप्पड़ मारकर तृणमूल कांग्रेस का नाम लगा रही बीजेपी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज डायमंड हार्बर ब्रिज के पास बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए पथराव को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं।

जहाँ इस हमले को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये हैं वहीँ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए हमले को बीजेपी की नौटकी बताया है।

ममता बनर्जी ने कहा कि, “भाजपा कार्यकर्ता हर दिन हथियारों के साथ रैलियों के लिए आते हैं। वे खुद को थप्पड़ मार रहे हैं और इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा रहे हैं। जरा स्थिति के बारे में सोचिए। वे बीएसएफ, सीआरपीएफ, सेना और सीआईएसएफ के साथ घूम रहे हैं…तो फिर आप इतने भयभीत क्यों हो।”

इससे पहले आज भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए पथराव को तृणमूल कांग्रेस की करतूत बताया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई बीजेपी नेताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “ये घटना बंगाल के बारें में एक गलत धारणा बनाने के लिए प्रमाण के रूप में हमारे सामने आती है। साफ दिखता है कि यहां अराजकता है, असहिष्णुता है और पॉलिटिकल डिबेट के लिए कोई स्थान नहीं।”

उन्होंने कहा कि, “जो बंगाल विचारों के आदान-प्रदान के लिए जाना जाता रहा। बंगाल जिसने देश और दुनिया को दृष्टि दी…उस बंगाल में आज ममता सरकार ने जिस तरीके से राजनैतिक घटनाक्रम चलाया है ये अत्यंत घातक है ये स्पष्ट बताता है कि असहिष्णुता-ममता का नाम है।”

नड्डा ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, “उन्होंने मेरे बारे में बहुत सारी संज्ञाएं, विचार और शब्दावली दी है। ममता जी ये आपके संस्कारों के बारे में बताता है और ये बंगाली संस्कृति नहीं है…ममता जी बंगाल को कितना नीचे ले गई हैं।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital