अमित शाह पर ममता का पलटवार, कहा, “झूठी है बीजेपी, हम सीएए और एनआरसी के खिलाफ”

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह पर तगड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठी और धोखेबाज़ पार्टी है और चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है।
ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस शुरू से सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को बीरभूम के प्रशासनिक दौरे पर जा रही हूं और 29 दिसंबर को वहां रैली करूंगी।
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी जनता के भविष्य का फैसला नहीं कर सकती। उसे सिर्फ अपने खुद के भविष्य का फैसला करना चाहिए।
ममता बनर्जी ने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि रविवार को वे (अमित शाह) झूठ का कचरा फैलाकर गए हैं कि इंडस्ट्री के मामले में बंगाल जीरो है, लेकिन एमएसएमई (MSME) के मामले में हम नंबर वन राज्य हैं।
ममता बनर्जी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह का नाम लेकर कहा कि उनका दावा है कि हमने ग्रामीण इलाकों में सड़कें नहीं बनाई हैं, लेकिन उस मामले में भी हम नंबर वन हैं और ये भारत सरकार का आंकड़ा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई “द्वारे योजना” को लेकर कहा कि यह कैंपेन 25 जनवरी 2021 तक चलेगी। उन्होंने कहा कि “इस योजना के तहत राज्य में 20 हजार कैंप बनाए गए हैं और इनके जरिए 12 स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनमें स्वस्थ साथी, कन्याश्री, रुपोश्री, 100दिनेरकाज सहित कई योजनाएं शामिल हैं। ममता ने कहा कि अमित शाह गलत तथ्य बोलकर बंगाल के लोगों का अपमान ना करें।”
ममता बनर्जी ने दावा किया कि आयुष्मान भारत के लाभुकों से ज्यादा स्वास्थ्य साथी योजना के लाभुक हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को दरकिनार करके काम कर रही है। ममता ने कहा कि कोरोना का संक्रमण फैले, तो काम राज्य सरकार करे। जब पैसे देंगे, तो भाजपा के चुनाव चिह्न के साथ क्यों देंगे? ममता ने कहा, ‘हमने पहले भी कहा था कि पैसे दीजिए, हम करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘हमने कहा है कि लाभुकों की पूरी सूची आपको देंगे, और क्या चाहिए? सब कुछ हमलोग करें और हम लोगों से ही कैफियत भी लेंगे। हम किसी को बर्बाद करने में नहीं, आलोचना करने में विश्वास करते हैं।’