Live: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Live: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज पहले चरण के लिए 30 सीटों पर हो रहे मतदान में बंपर वोटिंग होने की संभावनाएं बन रही हैं। दोपहर 3 बजे तक 70.17 फीसदी मतदान हुआ है।

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। खड़गपुर में ममता बनर्जी ने कहा कि ‘यहां पर मतदान किया जा रहा है और वो (प्रधानमंत्री मोदी) बांग्लादेश में हैं और बंगाल पर भाषण दे रहे हैं। ये पूरी तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।’

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश गए हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है।

वहीँ मतदान के दौरान बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी के भाई की गाडी पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि “ये ममता बनर्जी के हताशा के कारण हुआ है। ये (ममता बनर्जी) अब CP(M) से भी आगे बढ़ गई हैं, कोरिया के नेता किम जोंग के स्टाइल में चल रही हैं। अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं।”

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 6 सालों में ये पहला चुनाव है जिसमें कम हिंसा हुई और लोगों ने निर्भीकता से मतदान किया। हम चुनाव आयोग को धन्यवाद और सलाह देने आए थे कि अगर लिस्टिड असामाजिक तत्वों को चुनाव से पहले गिरफ़्तार कर लिया गया तो दूसरे चरण में 10% मतदान केंद्रों पर भी हिंसा नहीं होगी।

कहां कितना मतदान:

चुनाव आयोग के मुताबिक इस दौरान दोपहर 3 बजे तक 70.17 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। इस दौरान पूर्व मिदनापुर में 72.38 फीसदी, पश्चिम मिदनापुर में 68.76 फीसदी, पुरुलिया में 69.24 फीसदी, बांकुड़ा में 68.03 फीसदी और झारग्राम में 72.10 फीसदी लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया।

बंपर वोटिंग का अनुमान:

चुनाव विश्लेषकों के मुताबिक, पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान को लेकर अब तक जिस तरह का रुझान देखने को मिला है, उससे साफ़ पता चलता है कि पश्चिम बंगाल इस बार रिकॉर्ड वोटिंग का साक्षी बनेगा।

32 ईवीएम में दिक्क्त पाई गई: टीएमसी

टीएमसी उम्मीदवार सुजॉय बनर्जी ने कहा कि पुरुलिया में 32 ईवीएम में दिक्कत पाई गई है। ये दिक्कत अल्पसंख्यक वोट वाले इलाकों में पाई गई है। उन्होंने कहा कि TMC बेईमानी के खिलाफ है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी।

वहीँ बीजेपी का आरोप है कि मानबाजार विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर-16 पर ईवीएम में टीएमसी के चुनाव चिन्ह के सामने काला निशान लगाया गया है। और वोटर्स से उसी पर वोट डालने के लिए कहा जा रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital