ममता का बड़ा एलान: बंगाल के हर व्यक्ति को फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन

ममता का बड़ा एलान: बंगाल के हर व्यक्ति को फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलान किया है कि राज्य के हर नागरिक को फ्री में कोरोना वैक्सीन दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं।

गौरतलब है कि अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में भी इस समय कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है। राज्य में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावो के मद्देनजर ममता सरकार के मुफ्त कोरोना वैक्सीन दिए जाने के एलान को बेहद अहम माना जा रहा है।

देश भर में 16 जनवरी से कोरोना की वैक्‍सीन लगेगी. वैक्सीनेशन के शुरुआती चरणों में पहले स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी। एक अनुमान के मुताबिक इनकी संख्या तकरीबन 3 करोड़ है।

कोरोना वैक्सीन की कीमतों को लेकर अभी संशय बना हुआ है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार ये तय करेगी कि क्या वो अपने लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देगी या फिर इसके लिए पैसे लिए जाएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital