यूपी की सियासत में ममता की एंट्री, आज अखिलेश यादव के लिए करेंगी प्रचार
लखनऊ। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को देर शाम लखनऊ पहुंच गई हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एयरपोर्ट पर ममता बनर्जी का स्वागत किया।
ममता बनर्जी 8 फरवरी को लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करेंगी और एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगी। समाजवादी पार्टी के बहाने ममता बनर्जी की यूपी में एंट्री के कई सियासी मायने हैं। जिनका असर 2024 के चुनाव में देखने को मिल सकता है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमत्री ममता बनर्जी ने लखनऊ रवाना होने से पहले कहा, ‘‘अखिलेश यादव ने मुझे वहां आने और सपा के लिए प्रचार करने का न्यौता दिया है। हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा हारे और अखिलेश यादव जीतें।”
उन्होंने कहा कि हम सभी को भाजपा के खिलाफ संघर्ष में उनका साथ देना चाहिए। यही कारण है कि हमने इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। बनर्जी ने कहा कि वह फरवरी में बाद में वाराणसी जायेंगी लेकिन तारीख अभी तय नहीं की गयी है।
इतना ही नहीं ममता ने कहा कि उनकी पार्टी पांच राज्यों में फरवरी-मार्च में हो रहे चुनाव में केवल गोवा में लड़ रही है, लेकिन वह 2024 में लोकसभा चुनाव में पंजाब में भी लड़ेगी।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने इंकार कर दिया था और उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के समर्थन का एलान किया था। माना जा रहा है कि 2024 के आम चुनाव में ममता बनर्जी के प्रस्तावित गैर कोंग्रेसी दलों के गठबंधन में समाजवादी पार्टी शामिल हो सकती है।