अब ममता ने शरद पवार को दी एक और ज़िम्मेदारी, कहा ‘महागठबंधन के लिए करें पहल’
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार को और ज़िम्मेदारी सौंपी है। ममता बनर्जी ने शरद पवार को लिखे ताज़ा पत्र में कहा है कि शरद पवार राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन बनाने के लिए आगे आएं।
इससे पहले ममता बनर्जी ने शरद पवार को पत्र लिखकर नागरिकता कानून और एनआरसी का हवाला देते हुए कहा था कि संविधान बचाने की लड़ाई में आपका (शरद पवार) का सहयोग चाहती हूं।
महागठबंधन के मुद्दे पर ममता बनर्जी द्वारा लिखे गए पत्र की एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पुष्टि की है। शरद पवार ने कहा कि ‘मुझे ममता का पत्र मिला है और उन्होंने अनुरोध किया है कि आप जैसे लोगों को इस बारे में पहल करनी चाहिए और इस पर चर्चा के लिए बैठक बुलानी चाहिए।’
हालाँकि शरद पवार ने महागठबंधन को लेकर ज़्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने कहा कि ‘हम दूसरों से इस मुद्दे पर बात करेंगे और देखेंगे कि मैं क्या कर सकता हूं।’
माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा राज्य में जड़ें जमाने की कोशिशों को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं कि राज्य में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए विधानसभा चुनाव में सेकुलर मतो का विभाजन रोका जाना चाहिए।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और वामपंथी दलों के उम्मीदवारों के आमने सामने होने के कारण सेकुलर मतों का विभाजन पर बीजेपी की नज़रें टिकी हुई है।
महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के का श्रेय एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को दिया जा रहा है। शरद पवार के कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वामपंथी नेताओं से अच्छे संबंध हैं। ऐसे में ममता बनर्जी द्वारा शरद पवार को लिखे गए पत्र को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है कि शरद पवार तीनो दलों के बीच मध्यस्थ की भूमिका अदा कर सकते हैं।