तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी

तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज कर आज ममता बनर्जी ने तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने राजभवन में एक सादा समारोह में ममता बनर्जी को शपथ ग्रहण कराई।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने कहा, “मैं तीसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई देता हूं। आशा है कि शासन संविधान और कानून के नियम के अनुसार चलेगा। हमारी प्राथमिकता इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कानून के शासन को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी।’

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कई जगह से हिंसा की खबरें आई हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर हिंसा और रेप की घटनाओं के फ़र्ज़ी फोटो और वीडियो को पश्चिम बंगाल का बताकर वायरल किया रहा है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तमाम कोशिशों की चुनौती को स्वीकार करते हुए ममता बनर्जी ने बंपर जीत हासिल की है। पैर ज़ख़्मी होने के बावजूद ममता बनर्जी ने जगह जगह जाकर चुनाव प्रचार किया और बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में उतारी गई कई मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और सांसदों से अकेले मुकाबला किया।

हालांकि बंगाल को बचाने के चक्कर में ममता बनर्जी नंदीग्राम में अपनी सीट गंवा बैठीं और इस सीट पर वे बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से मात्र 1956 वोटों से चुनाव हार गईं।

नंदीग्राम सीट पर दोबारा मतगणना के लिए तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इस पत्र में चुनाव आयोग के समक्ष कई सवाल उठाये गए हैं। पत्र में कहा गया है कि मतगणना के दौरान हर चरण का चुनाव परिणाम घोषित नहीं किया गया तथा मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम घोषित होने से पहले कई घंटे सर्वर डाउन रहा, जो संदेह पैदा करने वाला है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital