ममता का पीएम मोदी पर निशाना: चुनाव आता है तो गंगा में डूब जाते हैं, मंदिर में बैठ जाते हैं

ममता का पीएम मोदी पर निशाना: चुनाव आता है तो गंगा में डूब जाते हैं, मंदिर में बैठ जाते हैं

पणजी: तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर धार्मिक एजेंडे को लेकर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

गोवा की राजधानी पणजी में ममता बनर्जी ने कहा कि श्रीकृष्ण ने कौरवों को कहा था कि आपको खत्म होना है, हम लोग भी चाहते हैं कि गोवा में बीजेपी खत्म हो और अगर बीजेपी को खत्म होना है तो सबको इकट्ठा होना है।

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि मुझे ये बोलने में शर्म आती है कि कोई पूछे कि तुम हिंदू हो, मुस्लिम हो, ब्राह्मण हो या कायस्थ हो? मैं तो इंसान हूं। मैं खुद एक ब्राह्मण परिवार से हूं इसलिए मुझे बीजेपी से केरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी से मुझे कोई कास्ट सर्टिफिकेट लेना है? मैं ना हिंदू हूं, ना मुस्लिम हूं, ना सिख हूं, ना ईसाई हूं, तुम कौन हो? मेरा नाम और टाइटल परंपरा से आया है।

पीएम मोदी की काशी यात्रा पर कटाक्ष करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आते हैं तो गंगा में डूब जाते हैं, चुनाव आते हैं तो उत्तराखंड में जाकर मंदिर के अंदर बैठ जाते हैं और कोविड में जब लोग मरते हैं तो मां गंगा में बहा देते हैं। अंतिम संस्कार भी नहीं करने देते, मां गंगा को अपवित्र किया है।

इससे पहले कल भी ममता बनर्जी ने बीजेपी पर ज़बरदस्त हमला बोला था। ममता बनर्जी ने पणजी में सोमवार को कहा कि बीजेपी का एक ही नैरेटिव है कि वे एक अकेले हिंदू है और हम सब को आसमान से रास्ते में गिराया गया है। उन्होंने कहा कि हिंदू वहीं होता है जिसका दिल बड़ा होता है। सुन लो भाजपा पार्टी अच्छे से त्याग का नाम है हिंदू।

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर पश्चिम बंगाल को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नकली वीडियो करके बांग्लादेश से वीडियो बनाया। दिखाते है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई, कभी नहीं हुई। पूरा झूठा। सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है। भाजपा फेकू पार्टी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital