नंदीग्राम सीट पर रिकाउंटिंग को लेकर ममता ने किया बड़ा रहस्योद्घाटन

नंदीग्राम सीट पर रिकाउंटिंग को लेकर ममता ने किया बड़ा रहस्योद्घाटन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणामो को लेकर चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया। पार्टी नेताओं के साथ बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को इतनी सीटें जिताने में चुनाव आयोग की बड़ी भूमिका है।

बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें(बीजेपी) 50 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं करना चाहिए था, ये(बीजेपी का 77 सीट जीतना) चुनाव आयोग के योगदान की वजह से है।

वहीँ नंदीग्राम सीट पर दोबारा मतगणना को लेकर ममता बनर्जी ने बड़ा रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि मुझे एक व्यक्ति का SMS मिला जिसमें नंदीग्राम के रिटर्निंग ऑफिसर ने किसी को लिखा कि अगर वह दोबारा काउंटिग की अनुमति देता है तो उसका जीवन खतरे में पड़ जाएगा। चार घंटे तक सर्वर डाउन रहा, राज्यपाल ने भी मुझे बधाई दी। अचानक सब कुछ बदल गया।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बंपर जीत हासिल करने के बावजूद स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से मात्र 1957 वोटों से चुनाव हार गईं।

कल मतगणना के दौरान नंदीग्राम सीट पर चुनाव परिणाम घोषणा को लेकर माफ़ी समय तक संशय बना रहा था। पहले बताया गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव जीत गई हैं लेकिन कुछ ही देर बाद चुनाव आयोग ने बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी की जीत का एलान किया।

ये भी पढ़ें:  राजस्थान में बोले पायलट, "4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत से बनेगी 2024 में केंद्र में सरकार"

नंदीग्राम सीट पर दोबारा मतगणना के लिए तृणमूल कांग्रेस ने कल चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में मतगणना को लेकर कई संदेह जताते हुए फिर से मतगणना की मांग की गई है।

पश्चिम बंगाल में सभी पत्रकार कोरोना योद्धा घोषित:

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यह एलान किया। ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना माहमारी के बीच सभी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। इसलिए सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश के सभी पत्रकारों को कोरोना वॉरियर घोषित किया जाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital