चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ गांधी मूर्ति के समक्ष धरने पर बैठीं ममता
कोलकाता। चुनाव आयोग द्वारा प्रचार करने पर लगाए गए 24 घंटे की पाबंदी के खिलाफ आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 12 अप्रैल की रात 8 बजे से 13 अप्रैल की रात 8 बजे तक किसी भी तरह के प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया है।
चुनाव आयोग ने अपने आदेश में लिखा है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था। एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बालिकाओं और अल्पसंख्यकों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा था, “मैं हाथ जोड़कर अपने अल्पसंख्यक भाई-बहनों से अनुरोध करती हूं कि उस ‘शैतान’ की बातों में आकर अपने वोट का बंटवारा न करें. उस ‘व्यक्ति’ ने बीजेपी से पैसे लिये हैं।”
शुभेंदु अधिकारी को भी चुनाव आयोग की हिदायत:
चुनाव आयोग ने भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को उनके 29 मार्च को दिए गए भाषण के लिए चेतावनी दी है। इसके लिए उन्होंने 9 अप्रैल को जवाब दाखिल किया था। आयोग ने उन्हें सलाह दी है कि जब आदर्श आचार संहिता लागू है तो सार्वजनिक रूप से इस तरह के बयान देने से बचें।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को भी नोटिस:
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से कल सुबह 10 बजे तक कूचबिहार के सीतलकुची की घटना पर उनके बयान पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा है।
तेजस्वी ने चुनाव आयोग के फैसले पर उठाये सवाल:
चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाए जाने पर राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आयोग का यह फैसला असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है। चुनाव आयोग अब BJP आयोग रह गया है। आयोग सत्ता के लोगों की गुलामी कर रहा है। वह बीजेपी के सेल की तरह काम कर रहा है।
अमित शाह ने खुद को बाहरी बताये जाने पर उठाये सवाल:
वहीँ पश्चिम बंगाल के नागरकाटा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी सभा में कहा कि दीदी कहती हैं मैं बाहरी हूं। PM को बाहरी कहती हैं। दीदी, कम्यूनिस्टों की विचारधारा बाहरी है। वे चीन और रूस से लाए हैं। कांग्रेस नेतृत्व बाहरी है। ईटली से आई है। TMC का वोट बैंक बाहरी है, घुसपैठिए हैं। मैं इसी देश में जन्मा,मैं कैसे बाहरी हो सकता हूं?
उन्होंने कहा कि बंगाल के गरीब का चावल घुसपैठिए ले लेते हैं। 2 मई को सरकार बनने के बाद इंसान तो छोड़े परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। सारे शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम भाजपा करेगी। घुसपैठ की समस्या का समाधान केवल भाजपा कर सकती है।