गोवा में बोलीं ममता ‘बीजेपी फेंकू पार्टी, त्याग का नाम हिन्दू’, कांग्रेस को दिया गठबंधन का ऑफर
पणजी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। गोवा में सोमवार को ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी फेंकू पार्टी है। उन्होंने बीजेपी पर हिंदुत्व के नाम पर देश के लोगों को ठगने का आरोप भी लगाया।
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी का एक ही नैरेटिव है कि वे एक अकेले हिंदू है और हम सब को आसमान से रास्ते में गिराया गया है। उन्होंने कहा कि हिंदू वहीं होता है जिसका दिल बड़ा होता है। सुन लो भाजपा पार्टी अच्छे से त्याग का नाम है हिंदू।
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर पश्चिम बंगाल को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नकली वीडियो करके बांग्लादेश से वीडियो बनाया। दिखाते है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई, कभी नहीं हुई। पूरा झूठा। सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है। भाजपा फेकू पार्टी है।
इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को गठबंधन का ऑफर भी दिया। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के ख़िलाफ़ नहीं बोलना चाहती हूं। हमने तो गोवा में गठबंधन बना दिया है। अगर आपको हमारे गठबंधन में शामिल होना है, आप शामिल हो जाएं। आप नहीं करेंगे इसलिए और कोई नहीं करेगा, यह बात ठीक नहीं है।
गौरतलब है कि गोवा में अगले वर्ष के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पहली बार गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव फतह करने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने एलान किया था कि वह बंगाल के बाहर भी अन्य राज्यों में अपनी पार्टी को एक्टीवे करेगी। इसी फैसले के तहत पार्टी गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ रही है।
वहीँ ममत बनर्जी और कांग्रेस के बीच रिश्तो में आई खटास लगातार बढ़ती जा रही है। ममता बनर्जी ने हाल ही में अपने मुंबई दौरे के दौरान एनसीपी सुर्पीमो शरद पवार और शिवसेना नेताओं से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना हमला बोला था। ममता बनर्जी ने यूपीए के अस्तित्व को लेकर सवाल खड़े किये थे।
हालांकि ममता का मुंबई दौरा खत्म होते ही शिवसेना ने ममता बनर्जी के उस बयान का समर्थन करने से इंकार कर दिया जिसमे उन्होंने बीजेपी के खिलाफ गैर कोंग्रेसी विपक्षी दलों का राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाने की बात कही थी।