शाह के दावे पर ममता का पलटवार, पूछा ‘सभी 30 सीटें जीतने का दावा क्यों नहीं’

शाह के दावे पर ममता का पलटवार, पूछा ‘सभी 30 सीटें जीतने का दावा क्यों नहीं’

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह के उस दावे पर पलटवार किया है जिसमे उन्होंने पश्चिम बंगाल के पहले चरण के चुनाव में 30 में से 26 सीटें जीतने का दावा किया है।

अमित शाह के दावे पर ममता बनर्जी ने चंडीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनाव रैली में चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘एक नेता ने आज कहा कि भाजपा पहले चरण की 30 में से 26 सीटों पर जीत हासिल करेगी, सभी 30 सीटों पर दावा क्यों नहीं कर दिया, क्या उन्होंने शेष सीटें कांग्रेस और माकपा के लिए छोड़ दी है?’’

ममता ने कहा कि “क्या गृह मंत्री ईवीएम में गए हैं। आप ये क्यों नहीं कहते कि भाजपा सभी 30 सीटें जीतेगी। 2 मई का इंतजार करें, टीएमसी जीतेगी। बाहरी लोग बंगाल पर राज नहीं कर सकते।”

गौरतलब है कि रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण में हुए 30 सीटों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 26 सीटें जीतेगी। शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अच्छी तादाद में वोटिंग हुई है और यह बीजेपी के लिए अच्छे संकेत हैं।

वहीँ अमित शाह के बयान पर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन कहा, ‘‘माइंड-गेम काम नहीं करेगा, मो-शा (मोदी-शाह के संदर्भ में)’’ पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘सीटों पर अपना अनुमान लगाने का स्टंट गुजरात जिमखाना में करिए। यह बंगाल है। खेला होबे।’’

तृणमूल सांसद के पोस्ट में ‘‘टीएमसी स्वीप्स फेज1’’(तृणमूल कांग्रेस प्रथम चरण के चुनाव में सूपड़ा साफ कर देगी) हैश टैग के साथ पार्टी के ‘‘खेला होबे’’ अभियान का भी जिक्र किया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital