मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे राज्य सभा में विपक्ष के नेता

मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे राज्य सभा में विपक्ष के नेता

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे राज्य सभा में विपक्ष के नेता होंगे। वे कांग्रेस नेता गुलामनबी आज़ाद की जगह लेंगे। गौरतलब है कि राज्य सभा में गुलामनबी आज़ाद का कार्यकाल 15 फरवरी को समाप्त होना है।

कांग्रेस ने राज्य सभा चेयरमैन को विपक्ष के नेता के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भेजा है। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि राज्य सभा में विपक्ष के नेता के तौर पर कांग्रेस दिग्विजय सिंह या आनंद शर्मा का नाम भेज सकती हैं। इसकी अहम वजह है कि ये दोनों नेता हिंदी भाषी हैं।

राज्यसभा में जम्मू कश्मीर से सभी सदस्यों का छह साल का कार्यकाल संसद के इस सत्र में पूरा होने जा रहा है। गुलाम नबी आजाद को फिर से संसद पहुंचने में समय लग सकता है इसका अहम कारण है जब तक चुनाव के बाद नई विधानसभा का गठन नहीं हो जाता है तब तक इस केंद्र शासित प्रदेश से उच्च सदन में कोई प्रतिनिधित्व नहीं होने जा रहा है।

इससे पहले हाल ही में राज्य सभा में गुलाम नबी आजाद के विदाई भाषाण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए थे। इसके बाद चर्चाएं शुरू हो गईं कि आज़ाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन गुलामनबी आज़ाद ने ऐसी सभी चर्चाओं और कयासों को सिरे से ख़ारिज कर दिया।

गुलामनबी आज़ाद उन 23 कांग्रेस नेताओं में से एक हैं जिन्होंने ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था और पार्टी के लिए पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाये थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital