महबूबा मुफ़्ती की चुनौती “अनुच्छेद 370 वापस लेकर रहेंगे”

महबूबा मुफ़्ती की चुनौती “अनुच्छेद 370 वापस लेकर रहेंगे”

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने भारत के झंडे को लेकर विवादित बयान दिया है।

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि हम अनुच्छेद 370 वापस लेकर रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक यह संभव नहीं होता तब तक वे कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी।

तिरंगे को लेकर विवादित बयान देते हुए महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि जब हमारा ये झंडा वापस आएगा, हम उस (राष्ट्रीय ध्वज) झंडे को भी उठा लेंगे। मगर जब तक हमारा अपना झंडा, जिसे डाकुओं ने डाके में ले लिया है, तब तक हम किसी और झंडे को हाथ में नहीं उठाएंगे। उन्होंने जम्मू कश्मीर के झंडे को लेकर कहा कि वह झंडा हमारे आईन का हिस्सा है, हमारा झंडा तो ये है। उस झंडे से हमारा रिश्ता इस झंडे ने बनाया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली नहीं हो जाती तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बाबरी मस्जिद ढहाए जाने का ज़िक्र करते हुए कहा कि बीजेपी ने बाबरी मस्जिद के आसपास ऐसा माहौल बनाया मानो वह कभी मौजूद ही न हो।

महबूबा मुफ़्ती यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार की एक चुनावी सभा में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि जब वे चीजों पर विफल होते हैं तो वे कश्मीर और 370 जैसे मुद्दों को उठाते हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी वास्तविक मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते। वे ध्यान बांटने के लिए दूसरे मुद्दों पर बात करते हैं। हम आर्थिक स्तर पर बांग्लादेश से पीछे चले गए हैं। इससे ध्यान बंटाने के लिए आज बिहार में वोट बैंक के लिए पीएम मोदी को अनुच्छेद 370 का सहारा लेना पड़ रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital