शरद पवार के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी की बैठक, लिए गए अहम फैसले

शरद पवार के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी की बैठक, लिए गए अहम फैसले

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच बुधवार को तीन दलों एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के महाविकास अघाड़ी की बैठक हुई। इस बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, बाला साहेब थोराट, जयंती पाटिल, दादाजी दगड़ू भूसे समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए।

बैठक का नेतृत्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार ने किया। इस बैठक में राज्य सरकार के मंत्रियों के कामकाज को लेकर भी बातचीत हुई। सूत्रों की माने तो बैठक में लाउडस्पीकर विवाद पर कोई चर्चा नहीं हुई।

बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र अवध ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में हमने राष्ट्रवादी की भूमिका,राष्ट्रवादी का काम और मंत्रियों के काम पर चर्चा की। उन्होंने आने वाले चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना,कांग्रेस तीनों को मिलकर आगे चलने के लिए सबको तैयार रहने के लिए कहा है।

वहीँ सूत्रों के मुताबिक, बैठक में एनसीपी सुर्पीमो शरद पवार ने तीनो दलों के नेताओं के बीच बेहतर तालमेल बनाने और भविष्य की राजनीति के लिए तैयार रहने को लेकर नसीहत की। सूत्रों ने कहा कि शरद पवार ने राज्य सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाने के लिए संवाद की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि जनता से तीनो दलों के सांसद, विधायक संवाद स्थापित करें और राज्य सरकार द्वारा चलए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दें।

इससे पहले लाउडस्पीकर प्रकरण पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि आज मंदिरों में लोग लाउडस्पीकर से आरती नहीं सुन पाएं इसलिए मैं हिंदूओं के लिए आज काला दिन मानता हूं। इतिहास में कभी नहीं हुआ था लेकिन भाजपा ने जिस प्रकार की राजनीति राज ठाकरे जी के साथ शुरू की है उस वजह से आज काला दिन है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital