हर चुनाव में देंगे बीजेपी को शिकस्त, महाराष्ट्र में शिवसेना,कांग्रेस, एनसीपी में बनी सहमति
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी को सरकार से बाहर रखने के लिए बना शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का महाविकास अघाड़ी भविष्य के सभी चुनाव मिलकर लड़ेगा। एक कार्यक्रम में तीनो पार्टियों ने इस फैसले का एलान किया।
बैठक में फैसला लिया गया कि नवी मुंबई में होने वाले महानगरपालिका का चुनाव शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनों पार्टियां मिलकर लड़ेंगी। ये चुनाव इस साल अप्रैल में होने हैं। आज एक कार्यक्रम दौरान तीनों पार्टियों के एक साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया।
नवी मुंबई महानगरापलिका के चुनाव में बीजेपी को बाहर करने के उद्देश्य से तीनो पार्टियों ने यह बड़ा एलान किया। नवी मुंबई महानगरापलिका पर इस समय बीजेपी का कब्ज़ा है। इसमें कुल 111 सीटें हैं।
इससे पहले वर्ष 2015 में हुए चुनाव इस महानगरपालिका पर एनसीपी का कब्जा था। एनसीपी ने अकेले 54 सीटें जीती थीं वहीँ शिव सेना को 16 और कांग्रेस को 11 सीटों पर विजय मिली थी।
इस चुनाव में बीजेपी को मात्र दो सीटें ही मिली थीं। लेकिन एनसीपी के नेता गणेश नाईक बीजेपी में शामिल हो गए और वे अपने साथ एनसीपी के 52 पार्षद भी बीजेपी में ले गए। इस कारण दो सीटों वाली बीजेपी के सदस्यों की संख्या दो से बढाकर 54 हो गई और वह नवी मुंबई महानगरपालिका की सत्ता में आ गई।
अब महाविकास अघाड़ी में शामिल तीनो पार्टियों शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने भविष्य के बड़े चुनाव मिलकर लड़ने का एलान करके बीजेपी के लिए रास्ते बंद कर दिए हैं। यदि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की तिकड़ी कामयाब रही तो बीजेपी को अकेले ही महाराष्ट्र की राजनीति से जूझना पड़ेगा।