महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: कांग्रेस ने गोडसेवादियों को ललकारा

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: कांग्रेस ने गोडसेवादियों को ललकारा

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेस ने गोडसे समर्थको पर बड़ा हमला बोला। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बापू आज भी जिंदा हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,’ ‘एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं!’

जो असहमति व्यक्त करते हैं उन्हें देशद्रोही बना दिया जाता है: गहलोत

वहीँ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘गांधी जी की हत्या की गई, हत्या करने वाले किस विचारधारा के हैं ये सबको पता है और उसी विचारधारा वाले लोग आज संसद के सदस्य हैं। गांधी जी के जाने से पूरी दुनिया शोकाकुल हुई। आज देश में हिंसा, तनाव, अविश्वास की बात होती है।’

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की ट्रोल आर्मी बनाई गई है जो लोगों पर टूट पड़ती हैं और जो असहमति व्यक्त करते हैं उन्हें देशद्रोही बना दिया जाता है। ये देश के हर नागरिक के लिए चिंता का विषय है।

देश महात्मा गांधी के विचारों से आगे बढ़ेगा ना कि हिंदूवादी विचारधारा से: पटोले

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने राष्ट्रपित महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने के बाद हिंदूवादियों को लगता है कि वे ख़त्म हो गए हैं लेकिन महात्मा गांधी पहले भी थे और आज भी हैं। देश महात्मा गांधी के विचारों से आगे बढ़ेगा ना कि हिंदूवादी विचारधारा से।

छत्तीसगढ़ में 3 फरवरी को स्थापित होगी अमर जवान ज्योति: बघेल

दिल्ली के इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति को बंद किये जाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य में अमर जवान ज्योति की स्थापना का फैसला किया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार के फैसले पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्हें बलिदान से कोई लेना-देना नहीं हैं वे अमर जवान ज्योति का मतलब नहीं समझ सकते हैं। छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की स्थापना होगी,3 फरवरी को राहुल जी इसका शिलान्यास करेंगे। मोदी जी और हमारी राह नदी के दो किनारे की तरह है जो कभी नहीं मिल सकती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital