महाराष्ट्र के किसान के पास मिले कपास के नकली बीज के 100 पैकेट, मामला दर्ज

महाराष्ट्र के किसान के पास मिले कपास के नकली बीज के 100 पैकेट, मामला दर्ज

पांढुर्ना(गुड़डू कावले)। बुधवार की दोपहर शहर के थाने में महाराष्ट्र पुलिस ने आमद दी जिसमें बताया गया कि महाराष्ट्र के जलालखेड़ा थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक राजेंद्र सोनवने और सिपाई समाधान बिथरे ने बताया तालुका कृषि अधिकारी डॉक्टर श्री जुमड़े ने ग्राम घोघरा जलालखेड़ा निवासी किसान विनायक के घर से 400 एमजी की 100 पैकेट कपास का नकली बीज बरामद हुए थे।

इस प्रकरण में कृषि विस्तार अधिकारी ने जलालखेड़ा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। जलालखेड़ा पुलिस ने इस मामले में अगर कार्रवाही करते हुए प्रतिबंधित बीबीअने अधिनियम के तहत किसान और अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू की थी।

जांच में किसान द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर जलालखेड़ा पुलिस अधिकारी आरोपी किसान के साथ पांढुर्ना पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के बस स्टैंड क्षेत्र के शाह कृषि केंद्र ,पवार कृषि केंद्र,नर्मदा कृषि केंद्र,पवन कृषि केंद्र और नहार कृषि केंद्र के अलावा अन्य कृषि केंद्रों की जांच पड़ताल की। जिसमें अधिकतर उसी कृषि केंद्रों में दुकान संचालक ना मिलने की वजह से जांच आगे नहीं पहुंच पाई है।

बताया जाता है कि शहर के कृषि विभाग की नकली खाद बीज का गढ़ बना पांढुर्ना के खुशी कृषि सेवा केंद्रों पर नियंत्रण नहीं होना या कृषि विभाग के अधिकारियों से कृषि केंद्र संचालकों की साठ गांठ यह बात सिद्ध हो रही। नकली खाद बीज के सबंध में निरंतर महाराष्ट्र के पुलिस शहर में आकर कार्रवाई कर रही है। जिससे पांडुरना कृषि विभाग की भूमिका संदिग्ध होने के पीछे सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

क्षेत्र में किसान नेताओं ने नकली खाद बीज के संबंध में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की थी साथ ही भोले-भाले किसानों के साथ हो रही कालाबाजारी से रोकने के द्वारा ली गई खाद बीज पर जीएसटी बिल देने की मांग की गई थी, परंतु क्षेत्र के भोले वाले किसानों को कृषि केंद्र संचालक जीएसटी का बिल तक नहीं दे रहे हैं। किसानों के साथ हो रही निरंतर धोखाधड़ी पर आखिरकार स्थानीय प्रशासन की नींद कब खुलेंगे?

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital