फिल्म सिटी के मुद्दे पर आमने-सामने आये यूपी और महाराष्ट्र
मुंबई। उत्तर प्रदेश में बॉलीवुड जैसी फिल्म इंडस्ट्री बनाने के यूपी सरकार के प्रस्ताव पर यूपी और महाराष्ट्र आमने सामने आ गए हैं। इस सिलसिले में कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में मुलाकात की थी।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि मैंने देखा कि योगी जी मुंबई में किसी 5 स्टार होटल में अक्षय कुमार के साथ बैठे हैं शायद अक्षय जी आम की टोकरी लेकर गए होंगे। मुंबई की फिल्म सिटी को कोई यहां से ले जाने की बात अगर करता है तो पहले योगी जी ये बताएं कि नोएडा फिल्म सिटी की अभी क्या हालत।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जैसा फिल्म इंडस्ट्री का माहौल यहां है मुझे नहीं लगता कि कोई प्रयास करके दूसरे राज्य में वैसा माहौल दे सकता है। यहां पर जितनी सुविधाएं हैं बाहर का कोई राज्य उतनी सुविधाएं नहीं दे सकता है इसलिए यहां से फिल्म इंडस्ट्री ले जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
वहीँ एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मालिक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी यूपी में बॉलीवुड जैसी फ़िल्म सिटी बनाने की बात कर रहे हैं, अच्छी बात है। लेकिन ये समझ लेना की 100 साल से मुंबई को मिला बॉलीवुड का दर्ज़ा ख़त्म हो जाएगा, लोग पूरी तरह से अन्य राज्यों में चले जाएंगे…बॉलीवुड के दर्जे को कोई ख़त्म नहीं कर सकता।
इससे पहले महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल नेने योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे को लेकर कहा कि सीएम योगी यहां फिल्म सिटी और इंडस्ट्री को दी जा रही सुविधाओं का अध्ययन करने के लिए आ रहे हैं, लेकिन कोई भी फिल्म सिटी और इसके ग्लैमर को मुंबई से दूर नहीं ले जा सकता है।