कोरोना महामारी के बीच BJP की जन आशीर्वाद यात्रा पर महाराष्ट्र सरकार ने उठाये सवाल
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के बीच भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा पर महाराष्ट्र सरकार ने सवाल उठाये हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री असलम शेख ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे कोरोना मामलो में बढ़ोत्तरी होगी।
स्वस्थ्य मंत्री असलम शेख ने कहा कि भाजपा को समझना होगा कि राज्य में कोविड के मामले कम करने हैं। कोविड से बहुत सारे लोग परेशान है। भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, इससे मामले बढेंगे। मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वे आंदोलन ऐसे करे कि आंदोलन भी हो जाए और मामले भी ना बढ़े।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज की तारीख में महाराष्ट्र में कई ज़िले ऐसे हैं जहां कोई कोविड मामला नहीं है। कई ज़िले ऐसे हैं जहां सिर्फ़ 10 कोविड मामले हैं। अभी महाराष्ट्र में कोविड की स्थिति बहुत अच्छी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में राजनीतिक सभाएं ना हो।
वहीँ इससे पहले आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश की जनता को आगाह किया कि राज्य में कोविड की लहर खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पहली और दूसरी लहर में हमने कोशिशों की सारी हदें पार कर दीं और संक्रमण को एक हद से पार नहीं होने दिया। इस काम में जिस तरह से अपने डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को श्रेय जाता है, उसी तरह नागरिक होने के नाते हमारी भी यह जिम्मेदारी है कि हम सतर्कता और सावधानी बरतें।
उद्धव ठाकरे ने जनता से अपील करते हुए कहा कि दूसरी लहर के बाद हर कदम को सावधानी से रखने की जरूरत है। आप सबका सहयोग होना जरूरी है। यह बिलकुल ना भूलें कि अर्थव्यवस्था का चक्र शुरू रहे, केवल इसीलिए हमने कुछ हद तक प्रतिबंधों में छूट दी है।