उद्धव सरकार ने मध्यम वर्ग को दी बड़ी राहत, मकान मालिकों से कहा ‘न लें 3 महीने का किराया’
मुंबई। देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही मध्यम और छोटे कामगारो के लिए बड़ी समस्या घर और दुकानों के किराये को लेकर है। ऐसे में महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ी राहत देते हुए मकान और दूकान मालिकों से कहा है कि वे किरायेदारों से तीन महीने तक कोई किराया न मांगे।
महाराष्ट्र राज्य आवास विभाग द्वारा प्रॉपर्टी मालिकों के लिए शुक्रवार को जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि वे अपने किरायेदारों से तीन महीने तक किराया न लें। दिशा निर्देशों में कहा गया है कि चूँकि लॉकडाउन से समाज का हर वर्ग प्रभावित हो रहा है और कोरोना जैसी आपदा से निपटने के लिए अपना योगदान दे रहा है, ऐसे में मकान मालिक अपने किरायेदारों से तीन महीने तक कोई किराया न मांगे।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में असंगठित क्षेत्रो में काम करने वाले लोगों की तादाद ज़्यादा है। अंसगठित क्षेत्रो में काम करने वाले लोगों की एक बड़ी तादाद किराये मकानों और खोलियों में रहती है। लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद छोटे कारोबारी और निजी कंपनियों में नौकरी करने वालो के अलावा दैनिक वेतन भोगियों के समक्ष आजीविका चलाना एक बड़ी चुनौती है।
अभी हाल ही में मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर जुटी प्रवासी मजदूरों की भीड़ के बाद महाराष्ट्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों के जीवन यापन के लिए कई बड़े कदम उठाये हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रवासी मजदूरों को भरोसा दिलाया है कि लॉकडाउन खुलते ही वे स्वयं प्रवासी मजदूरों को उनके घरो तक भेजने का प्रबंध करेंगे।
वहीँ 14 अप्रेल को बांद्रा स्टेशन से ट्रेन चलने की गलत खबर दिखाए जाने के लिए एबीपी मांझा के एक पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया तथा टाइम्स नाउ के खिलाफ भी झूठी खबर प्रसारित करने का मामला दर्ज किया गया है।